
बॉलीवुड के नवाब, सैफ अली खान दिन इतवार, 16 अगस्त को 50 साल के हो गए। अपने जीवन के 50 साल पूरे कर चुके सैफ अली खान का 50 वां जन्मदिन उनके घर पर ही उनकी पत्नी द्वारा मनाया गया।


जिसकी कुछ वीडियोस और तस्वीरें वायरल होती देखी गई हैं। करीना ने सैफ के लिए घर पर ही जन्मदिन के जश्न का बंदोबस्त किया। इसमें सैफ और करीना बहुत खुश नजर आए। जन्मदिन की पार्टी में सैफ की बहन, सोहा अली खान और जीजा, कुणाल खेमू को भी सैफ के साथ देखा गया।

इसके अलावा पार्टी में करीना की बहन, करिश्मा और अमृता अरोड़ा भी शामिल हुए। सब ने मिलकर खुशी मनाई और इंस्टाग्राम पर भी सबने सैफ अली खान को बधाई दी। कोरोना के चलते सबने बाहर जाने की जगह घर में ही इस जश्न के लुफ़्त को उठाना सही समझा।
Leave a Reply