
सोनाक्षी सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं और स्टार किड होने के कारण नेपोटिज्म के चलते, उनको बहुत खरी खोटी बातें सुननी पड़ी थी। कंगना का नाम नेपोटिज्म को शुरू करने में सबसे ऊपर आता है।

कंगना का कहना है कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में केवल स्टार किड्स नाम और पैसा कमा रहे हैं और बाकियों के साथ भी भेदभाव किया जा रहा है। इस सब के चलते सोनाक्षी ने सोशल मीडिया से एक दूरी बना ली थी। परंतु अब एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा नेपॉटिज्म शब्द उस व्यक्ति ने सेंस्लाइज्ड किया है जिसकी खुद की बहन उसका सारा काम मैनेज करती हैं और मुझे नहीं लगता कि इस बात को मुझे ज्यादा महत्व देना चाहिए।

यहां सोनाक्षी ने कंगना की बहन, रंगोली की बात की है। सोनाक्षी ने कहा कि मेरे पिता ने कभी भी किसी को फोन करके यह नहीं कहा कि मेरी बेटी को अपनी फिल्म में ले लो, मैं जो हूं अपनी मेहनत से हूं।
Leave a Reply